पुलिस कर्मियों को फिट रखने…योग गुरु बनकर प्रशिक्षण दे रहे आईजी…प्रदेश में बनाई एक नई पहचान….

मनीष शर्मा की कलम से…
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बदलते मौसम में ज्यादातर लोग सर्दी- जुकाम और खांसी से पीड़ित होते हैं। ऐसे में लोगों के नाक बंद होने या नाक बहने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना सबसे ज्यादा जरुरी है। ऐसे में प्रतिदिन योग अभ्यास करना बेहद जरूरी है।
आम इंसानों से अलग पुलिस का कार्य 24 घण्टे का होता है,जिसमे हर पुलिस कर्मी को फिट रहना जरुरी होता है।
ऐसे में इन दिनों प्रदेश के बिलासपुर पुलिस संभाग के पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा फिट रहने वाले अफसर बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डाँगी का नाम सामने आता है जो किसी परिचय का मोहताज नही है बल्कि उनका नाम ही काफी है। जो अपने पुलिसिंग के काम में तेज तर्रार और सरल स्वभाव के नाम से जाने और पहचाने जाते हैं और सबसे बड़ी बात है कि उनका काम करने का स्टाइल सबसे अलग है इसी वजह से वे एक प्रदेश में ही नही बल्कि देश भर में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है।
पुलिस महकमे में आईजी रतन लाल डांगी जिन्हें योग गुरु भी कहा जाता है,वे योग के नाम पर पुलिस कर्मियो को प्रशिक्षण दे चूकें है,सरगुजा, बिलासपुर रेंज में उनका योग प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी प्रसिद्ध है।
वे सुबह उठकर वे योगाभ्यास करते हैं वहीं योग गुरु बनकर पुलिसकर्मियों को योग करने की कला सिखाते है,और विभिन्न योग कलालों करके दिल जीत लेते है।
शरीर से चुस्त दुरुस्त आईजी डांगी अपने अद्भुत और आकर्षक योग कलाओं के नाम से प्रदेश भर में काफी मशहूर हो चुके है। उनके ढेर सारी वीडियो, फोटोग्राफ सोशल मीडिया में देखी जा सकती है। कठिन से कठिन योगाभ्यास करते हुए उन्हें देखा जा सकता है।
डांगी कहते हैं कि योग आपके शरीर और त्वचा के लिए हर तरह से लाभप्रद होता है। योग के नियमित अभ्यास से शरीर के अंदर का भाग सुचारू रूप से काम करता ही है, साथ ही बाहरी हिस्सा, जैसे त्वचा, नेत्र आदि भी स्वस्थ रहते हैं। जबकि रोजाना योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है बल्कि आम इंसान एकदम फिट भी रहता है।
हाल ही में आईजी रतन लाल डाँगी जांजगीर जिले के दौरे पर रहे उन्होंने इस अवसर पर पुलिस लाइन में एक योग शिविर का आयोजन कर पुलिस कर्मियों को योगाभ्यास सिखाने योग गुरु बनकर योग का प्रशिक्षण दिया। जो प्रदेश में एक पुलिस अधिकारी की एक अलग पहचान बनाती है।
किसी पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह का योग प्रशिक्षण किया जाना प्रदेश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। अगर इसी तरह के पहल प्रदेश के अन्य संभाग, जिले में आईजी या फिर एसपी करे तो शायद हर जिले में पुलिस की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी,जरूरत है एक कदम बढ़ाने की।
खासखबर छत्तीसगढ़ वेबपोर्टल की टीम आईजी रतनलाल डांगी द्वारा पुलिस कर्मियों के हित में योगाभ्यास प्रशिक्षण हेतु उठाए गए इस सराहनीय कदम के लिए उन्हें सेल्यूट करता है।