मर गई मासूम… जिम्मेदार कौन?

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। जनपद पंचायत कोटा ग्राम पंचायत करही कछार में बेलगहना चौकी अंतर्गत निवासरत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासी, रामेश्वरी बैगा कक्षा 5 वीं की 11 वर्षीय नाबालिग स्कूली छात्रा की ट्रेक्टर ट्राली पलट जाने से दबकर मौत हो गई वहीं चार बैगा आदिवासी छात्राओं के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। घटना 15 अगस्त की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्चों को पौधरोपण हेतु (एक निजी संस्था) द्वारा पौधे लेने जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में बिठाया गया था,ड्राइवर की लापरवाही से ट्रेक्टर पलट गया। घायलों को बेलगहना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल में 15 अगस्त दिन रविवार के ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बच्चे स्कूल से निकल रहे थे तभी ट्रेक्टर स्कूल के सामने आकर खड़ा हो गया बच्चे ट्रेक्टर ट्राली में चढ़ गए उसके कुछ देर बाद चालक ट्रेक्टर में चाबी लगा छोड़ कर बच्चों के खाने के लिए कुछ लेने चला गया इसके बाद गांव के ही किसी युवक ने ट्रेक्टर को चालू किया जिससे यह दुर्घटना घटी।
बेलगहना पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मृतिका के पिता द्वारा लिखाई गई FIR में ट्रैक्टर चालक को अज्ञात बतलाया गया है।
वहीं घटना को 11:30 बजे से पूर्व का बताया गया है साथ ही ट्रेक्टर चालक द्वारा ठोकर मारकर एक्सीडेंट करनें से छात्रा की मौत होना बताया गया है।
वहीं इस दुर्घटना में स्कूली छात्रा की मौत को विजय टांडे विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा नें दुःखद बतलाते हुए मृतिका के परिजनों को छात्र प्रभाव जीवन बीमा के तहत एक लाख रुपए की राशि शीघ्र दिलाने की बात कही है।
फिलहाल बेलगहना पुलिस मामले की जांच कर रही है। देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है। ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
इस दुर्घटना से जुड़े कई अनसुलझे सवाल खड़े हो गए हैं…