Uncategorizedबिलासपुर

सीसीटीवी फुटेज,मुखबिर और साइबर सेल की मदद से हुआ मोबाईल दुकान में हुई चोरी का खुलासा… चार “चोर” गिरफ्तार।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। चोरी सर्वाधिक कारित होने वाला एक प्रचलित अपराध है। जिन थाना क्षेत्र में यह अपराध सर्वाधिक रूप घटित होता है उस थाना क्षेत्र के पुलिसिंग पर सवाल खड़े होते हैं। थाना प्रभारी के पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है। रतनपुर थाना क्षेत्र में भी बहुत से चोरी के मामले लंबित हैं। उनमें से एक मामला जिसे रतनपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर और साइबर सेल की मदद से सुलझा लिया है।

पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार रतनपुर के ग्राम भरारी निवासी सुनील सुर्यवंशी पिता राधेलाल सुर्यवंशी ने रतनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24/25 जुलाई की दरम्यानी रात ग्राम भरारी स्थित उसकी मोबाईल शॉप में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाईल शॉप के शटर को
कटर मशीन से काटकर एवं ताले को तोड़कर
शॉप में रखे नये पुराने मोबाईल फोन व मोबाईल में उपयोग होने वाले बहूत से सामान जैसे चार्जर,स्पीकर,युएसबी,हेडफोन एंव चश्मा घडी बेल्ट ईत्यादी बिक्री के लिए रखा हुआ सामान चोरी हो गया है।

शिकायत पर अपराध पंजीबध्द कर इसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने चोरी की वारदात को गंभीरता से देखते हुए अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं
एसडीओपी कोटा को इस चोरी की
पतासाजी हेतू थाना प्रभारी को निर्देशित करने को कहा गया। वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में थाने के टीम ने सर्वप्रथम सीसी टीव्ही फुटेज चेक किए तो भरारी स्थित एक दुकान के सीसीटीव्ही कैमरे में 02 मोटर सायकल में लोग जाते हुए दिखे, आसपास के अन्य सीसीटीव्ही की भी जांच की गई, साथ ही साथ मोटर सायकल के हुलिये के आधार पर मुखबीर लगाया गया।

इस पुरे मामले में सायबर सेल की भी मदद ली गई। मामले में संदिग्ध अजीत कुमार से थाने में पुछताछ की गई तो एक बडी चोरी का खुलासा हुआ।

चोरी में शामिल आरोपी ईश्वर सुर्यवंशी,निश्चल सुर्यवंशी, अजीत कुमार सुर्यवंशी,शक्ति कुमार सुर्यवंशी इन चार लोगो ने मिलकर लोहा काटने वाले कटर से शटर काट कर चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही चोरी के माल को अपने दोस्तों अमर कुमार सुर्यवंशी, मनोज साण्डे व रामकुमार सुर्यवंशी को बिकी हेतू देना बताया, सभी आरोपियों को धारा
457, 380, 411, 34 भादवि के तहत् गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया जिसकी कुल कीमती 02 लाख रूपये बरामद किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल व लोहे की कटर मशीन भी जप्त की गई है। पुलिस विज्ञप्ति अनुसार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

बहरहाल पुलिस का काम ही है समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा पेंडिंग अपराधों का निवारण कर अपने दायित्वों का निर्वहन करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button