बिलासपुर

आर्थिक असंतुलन दूर करने अपना बैंक बनाए ब्राम्हण समाज- शर्मा

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर। ब्राम्हण लोगों में चाणक्य के बाद किसी ने अर्थशास़्त्र का ज्ञान नहीं लिया। अब हमें अर्थशास्त्र पर ध्यान देना होगा। इसके लिए समाज को अपना बैंक बनाना होगा। समाज में व्याप्त आर्थिक असंतुलन को दूर करने में बैंक उपयोगी होगा। यह बात मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा (मुख्यमंत्री के सलाहकार) ने व्यक्त की।

छत्तीसगढ़ सरयूपारीण ब्राम्हण समाज सभा रतनपुर का वैवाहिकी 2021 कार्यक्रम रविवार को हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदीप शर्मा ने कहा देश में काशी के बाद धर्म अध्यात्म और ज्योतिष तंत्र का सबसे बड़ा केंद्र रतनपुर रहा है। इस बात को हमें समझने की जरूरत है। मै जब भी रतनपुर आता हुं, तीन बातों का स्मरण होता है। मां, माया और महामाया। मां यहां की धरती, तालाब, यहां के पहाड़ है। वहीं यहां की समृद्धि, वैभव, अर्थव्यवस्था यहां की माया है। महामाया यहां की अध्यात्मिक शक्ति जगत जननी है।

मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शर्मा ने कहा वैवाहिकी जैसे कार्यक्रम के लिए हमें चंदा एकत्रित करना पड़ता है। इसके बदले हमें अपने समाज का बैंक बनाना चाहिए। इसमें शामिल लोगों को लाभांश देना चाहिए। बैंक से समाज के जरूरतमंद लोंगों को कर्ज देकर उनकी मदद कर सकते है। काफी संख्या में समाज के प्रतिभावान छात्र अब विदेश पढ़ने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ से विदेश जाकर पढ़ने वाले ब्राम्हण समाज के छात्रों की संख्या पिछले साल की तुलना में इस साल 18 फीसदी बढ़ी है। समाज के बहुत से प्रतिभावान छात्र गरीबी की वजह से बाहर पढने नहीं जा सकते। इस तरह समाज के आर्थिक असंतुलन को दूर करने के लिए बैंक उपयोगी होगा।

श्री शर्मा ने कहा पारसी समाज के लोगों का अपना बैंक है, केरल के लोगों का बैंक है ब्राम्हण और सभी समाज के लोगों का अपना बैंक शुरू करना चाहिए। इससे समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। ब्राम्हण समाज इसके लिए आगे आएगा तो बाकी समाज उसका अनुसरण करेगा। श्री शर्मा ने बैंक शुरू करने पर अपनी ओर से एक लाख रूपए का सहयोग करने की घोषणा की। उन्होने समाज के खुद के भवन के लिए भी सहयोग का आश्वासन देते हुए अगला कार्यक्रम समाज के ही भवन में होने का भरोसा जताया।

इस मौके पर विधायक शैलेष पांडे, सुरेंद्र शर्मा, हर्शिता पांडेय, विष्वनाथ शर्मा, सीपी शर्मा, सहित प्रदेश भर से पहुंचे छत्तीसगढ़ सरयूपारीण ब्राम्हण सभा के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button