बिलासपुर

“सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़” के बैनर तले आनंद अग्रवाल बनाए गए कोटा ब्लाक अध्यक्ष…विकास तिवारी को मिली सचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी। “पत्रकार राहत कोष” स्थापना की घोषणा से पत्रकारों में खुशी की लहर।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोटा में दिन बुधवार को “सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़” का ब्लाक स्तरीय गठन करने प्रदेश पदाधिकारी पहुँचे। कोटा के पत्रकार साथियों ने सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों का आत्मीयता के साथ स्वागत किया।

बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, संस्थापक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव टी के गोस्वामी, बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष विनय मिश्र,उपाध्यक्ष उमाकांत मिश्र की गरिमा मई उपस्थिति में सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ब्लाक इकाई करगीरोड कोटा का गठन सर्वसम्मती से हुआ।

कोटा के वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश शर्मा अतिआवश्यक कार्य होने की वजह से उपस्थित नही हो पाए परन्तु फोन से उन्होंने अपनी स्वीकृति दी।

कोटा ब्लॉक अध्यक्ष- आनन्द अग्रवाल
सचिव विकास तिवारी उर्फ लक्की
उपाध्यक्ष-संजय बंजारे, चित्रसेन शर्मा,
कोषाध्यक्ष- रमेश भट्ट,
उप कोषाध्यक्ष- अंकित सोनी
सह सचिव- राजेन्द्र गुप्ता, रोहित साहू, सुचित मरावी,
संगठन सचिव– जितेंद्र भास्कर
संरक्षक– राकेश शर्मा, संजीव सुक्ला।

बैठक में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री देवदत्त तिवारी ने कहा कि पत्रकारों के लिए गठित संगठन सभी अच्छे होते है,लेकिन पत्रकारों के हित और सुख दुःख में उनके साथ खड़े रहना भी जरूरी है ऐसे समय में बहुत से पत्रकार खुद को अकेला महसूस किया करते हैं। लेकिन सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का गठन पूरी तरह से पत्रकारों और खासतौर पर ग्रामीण पत्रकारों के हितों का ध्यान रखते हुए सदभाव के साथ काम करने के लिए बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि पत्रकारों के हित के लिए “पत्रकार राहत कोष की स्थापना” पत्रकार साथियों पर आकस्मिक विपदा आने पर मदद के लिये किया जाएगा।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता ने अपने गृह ग्राम के पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों के सुख दुःख में हम और हमारा सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ संगठन का एक एक पदाधिकारी, सभी पत्रकार साथियों के साथ 24 घंटे खड़ा रहेगा, बिना किसी भेद भाव के हम सदभाव के साथ सभी पत्रकार साथी सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ को मजबूत करके एक नई मिसाल कायम करेंगे। उन्होंने सभी सर्वसम्मति से चयनित पदाधिकारियों एवं पत्रकार साथियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए निष्ठा पूर्वक काम करने और कार्यकरणी का विस्तार करते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही।
बैठक के दौरान कोटा और आसपास के ग्रामीण अंचलों के पत्रकारगण उपस्थित रहे, संजीव शुक्ला,लक्ष्मी नरायण सोमवंशी उर्फ डब्बू ठाकुर, प्रेम सोमबंशी, आनंद अग्रवाल,विकास तिवारी, रमेश भट्ट, संजय बंजारे, साकेत शुक्ला, रोहित साहू, जितेंद्र भास्कर, सुचित मरावी, अंकित सोनी,सूरज गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, संदीप गुप्ता, हनुमान अग्रवाल सहित अन्य प्रमुख पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button