मनमानी तरीके से मुक्तिधाम निर्माण,ग्रामीण ने की कलेक्टर से शिकायत उचित कार्यवाही की मांग….पढ़िये ये खबर

मालखरौदा।जांजगीर चांपा जिले के जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत चरौदी सरपंच सविता राजेंद्र धिरहे द्वारा मनमाने तरीके से मुक्तिधाम निर्माण कराया जा रहा है इससे रोक लगा कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया कलेक्टर से मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चरौदी सरपंच सविता राजेंद्र धिरहे द्वारा शासकीय जमीन को बंदरबांट कर मनमाने तरीके से मुक्तिधाम निर्माण कराया जा रहा है ग्राम पंचायत चरौदी में मुक्तिधाम शासकीय जमीन जिसका खसरा नंबर . 175 के अंतर्गत शासकीय स्थल सुरक्षित रखा गया है जहां विगत कई वर्ष से ग्रामवासी दाह संस्कार करते आ रहे हैं राजस्व रिकॉर्ड पटवारी द्वारा स्थल चिन्हांकित किया गया है उससे नजरंदाज करते किसी अन्य जगह पर मुक्तिधाम कराया जा रहा है जो गांव के हित में नहीं है यह कि आज शासकीय भूमि की कमी के कारण सरकार बेजा कब्जा हटाने पर जोर दे रही है वहीं दूसरी ओर सरपंच के द्वारा शासकीय भूमि का बंदरबांट किया जा रहा है जो कि जनहित में नहीं है इसकी शिकायत अनुभाग अधिकारी(राजस्व) शक्ति व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा को लिखित रूप से किया गया था जिस पर आज तक किसी प्रकार का कोई जांच व कार्रवाई नहीं किया गया है जिस से जिम्मेदार अधिकारियों पर सवाल उठना लाजमी है मुक्तिधाम निर्माण को रोक कर चिन्हांकित जगह निर्माण कराएं जाए तथा दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है