ब्रेकिंग न्यूज़…संकुल शैक्षिक समन्वयक (CAC) का आज द्वितीय प्रशिक्षण…लेकिन प्रशिक्षण से पूर्व CAC सामुहिक स्तीफा देने की तैयारी में!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर (छ.ग.) से जारी एक पत्र जिसमें सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,जिला-बिलासपुर (छ०ग०) के नाम से जारी किया गया है।
जिसमें आज 1 अगस्त को दो पाली में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है प्रशिक्षण स्थल बर्जेस कन्या उ.मा.वि. बिलासपुर है और प्रशिक्षण संकुल शैक्षिक समन्वयक (CAC) का द्वितीय प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2025-26 के ई-डिस्ट्रीक्ट पोर्टल के माध्यम से जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में जिले के समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक CAC का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। लेकिन प्रशिक्षण से पूर्व सामूहिक इस्तीफे की खबरें सामने आ रही हैं।
विभागीय सूत्रों के हवाले से संकुल शैक्षिक समन्वयक (CAC) द्वारा सामूहिक इस्तीफे के संभावित कारण में एक कारण यह भी निकल कर सामने आ रहा है कि उन्हें हर बार की तरह इस बार भी प्रशिक्षण देकर अतिरिक्त काम थोपा जा रहा है वैसे ही उन पर काम का अत्यधिक बोझ है ऊपर से बिना संसाधन के अतिरिक्त काम का प्रशिक्षण देकर एक और काम सौंपा जाने वाला है जो उनके हित में नहीं है।
विभागीय सूत्रों के हवाले से जानकारी निकल कर आई कि CAC वाट्सअप ग्रुप पर CAC नें लिखा कि प्रशिक्षण से पूर्व ही स्तीफा सौप दिया जाय।
एक नें लिखा एकता में ताकत है।
एक नें लिखा बैठक प्रारंभ होने से पहले सभी CAC साथी स्तीफा पर साइन कर दें।
एक नें लिखा दबाव बनाना है तो सामुहिक स्तीफा जरूरी है।
हालांकि 75% CAC नें समर्थन किया है लेकिन मजे की बात यह है कि इसमें कुछ ऐसे CAC भी हैं जिन्हें युक्तियुक्तकरण के तहत अन्यत्र भेज दिया गया है बावजूद इसके ये फील्ड में काम कर रहे हैं ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि शासन प्रशासन की व्यवस्था आदेश,निर्देश को आखिरकार कौन जिम्मेदार अधिकारी जानबूझकर अनदेखा कर रहा है और क्यों ?