बिलासपुर

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने गए खिलाड़ी से कोच द्वारा मारपीट कर बर्तन धुलवाने की शिकायत…पीड़ित खिलाड़ी के पिता नें की लिखित शिकायत।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय
शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत किकेट टूर्नामेन्ट अंबिकापुर जिले में आयोजित किया जा रहा है। जहाँ कोच के साथ खिलाड़ियों को प्रयोगिता में भाग लेने भेजा गया है किंतु यहाँ कोच द्वारा खिलाड़ियों के साथ ना केवल मारपीट का का गंभीर आरोप लगाया गया है बल्कि मारपीट कर बर्तन धुलवाया जा रहा है। भोजन की व्यवस्था ऐसी है कि दूध में गिरी चींटियों को छान कर खिलाड़ियों को पीने के लिए दिया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत बिलासपुर जिले आशुतोष सिंह, उम्र 14 वर्ष किकेट टीम में कप्तान के रूप में शामिल होकर अपनी टीम के साथ अम्बिकापुर गए है। कल दिनांक 15.11.2021 दिन सोमवार को रात्रि लगभग 10 बजे खाना खाने के उपरांत हॉकी के कोच अजीम द्वारा उन पर बर्तन धोने के लिए दबाव बनाते हुए गाली-गलौच करते हुए मारपीट किया गया।

पीड़ित खिलाड़ी के पिता विनोद कुमार सिंह ने शिकायत पत्र में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हॉकी कोच अजीम किसी भी प्रकार के शासकीय सेवा में नही है वो सिर्फ कीड़ा प्रभारी मिर्जा रज्जाक बेग बिलासपुर के पुत्र है। जो पूर्णतः नियम विरूद्व है।

पीड़ित खिलाड़ी के पिता ने लिखा है कि उक्त घटना से मेरा पुत्र अत्यंत ही भयभीत है।इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो एवं संबंधित कोच एवं कीड़ा प्रभारी के कृत्य की जांच करते हुए उनके उपर कठोर कार्यवाही करें। जिससे आगामी इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

बहरहाल शिकायत शिक्षा विभाग सहित तमाम जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को की गई है देखना होगा कि अधिकारी कितनी जल्दी मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करते हैं ताकि भविष्य में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने जाने वाले खिलाड़ियों को बदहाल व्यवस्था और कोच की प्रताड़ना का शिकार होने के डर से अपनी प्रतिभा को निखारने मौका खोना पड़े जिससे ब्लाक,जिले,संभाग और प्रदेश स्तर के खिलाडिय़ों की संख्या गिरती जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button