बिलासपुर
विजय केशरवानी की अध्यक्षता वाली बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी में 12 उपाध्यक्ष,14 महामंत्री,42 संयुक्त महामंत्री और 48 सचिव बने

विजय केशरवानी की अध्यक्षता वाली बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी में 12 उपाध्यक्ष,14 महामंत्री,42 संयुक्त महामंत्री और 48 सचिव बने
खासखबर छत्तीसगढ़ रायपुर। कांग्रेस के जिला कार्यकारिणी का लगातार ऐलान हो रहा है।
प्रदेश के आधा दर्जन जिलों की कार्यकारिणी घोषित हुई। देर शाम चिर प्रतिक्षित रायपुर शहर और बिलासपुर ग्रामीण की जिला कार्यकारिणी भी घोषित कर दी गयी। रायपुर जिले की कमान एक बार फिर गिरीश दुबे को दी गयी है, जबकि बिलासपुर ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी बनाये गये हैं।
बिलासपुर ग्रामीण में 12 उपाध्यक्ष, 14 महामंत्री बनाये गये हैं। वहीं 42 संयुक्त महामंत्री और 48 सचिव बनाये गये हैं।