बिलासपुर
समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया सरकार जी का अमरकंटक की पवित्र धरा पर हुआ आगमन…अध्यात्म की बहेगी गंगा, देश- विदेश से पहुँचे ओशो सन्यासी, औलिया जी के दर्शन को।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। ओशोधारा के भास्कर की तरह दैदीप्यमान समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया सरकार जी का अमरकंटक की पवित्र धरा पर हुआ आगमन।
देश विदेश से पहुँचे ओशो सन्यासी औलिया जी के दर्शन करने।
अमरकंटक में अध्यात्म की बहेगी गंगा।
अमरकंटक– सिद्ध क्षेत्र मां नर्मदा के उद्द्गम स्थल अमरकंटक में ओशोधारा के आकाश में भगवान भास्कर की तरह दैदीप्यमान समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया जी का आगमन हुआ। यहां समर्थगुरु के सानिध्य में 6 दिन तक ध्यान एवं निरती समाधि के साधना और अध्यात्म की गंगा बहेगी। जहां देश विदेश से आये सैकड़ों साधक, सन्यासी अध्यात्म की बहती गंगा में गोते लगाएंगे।
अमरकंटक की पवित्र धरती पर समर्थ गुरु का एसीसीएल के गेस्ट हाउस में चरण प्रक्षालन पश्चात महाआरती के साथ पुष्पों से भव्य स्वागत किया साधकों नें।