बिलासपुर

किसी भी पैनल को वोट देने के पहले इन तस्वीरों को जरूर देख लें अन्यथा बाद में पछतावा ना हो!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति चुनाव के मतदान 23 तारीख को है।

विकास की उम्मीद और आस में पत्रकार साथी बड़े ही विश्वास के साथ कहते हैं कि बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के सम्माननीय सदस्य उन्हें ही वोट करेंगे जो आपके हित में काम किया हो और आगे भी करता रहे।

हमारी नजर में प्रेस क्लब एक परिवार है और आप सब इस परिवार के सदस्य हैं। परिवार में वैचारिक मतभेद तो होता ही है,किन्तु वैचारिक मतभेद आपस में बैठ कर सुलझाया जा सकता है इसे थाना, कोर्ट –कचहरी लेकर जाना परिवार के सदस्यों के हित में नहीं।

पिछले छः सालों में परिवार के सदस्य काफी परेशान रहे इन बीते 6 सालों में सदस्यों नें यह जान लिया कि कौन अपना है और कौन पराया।

बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति चुनाव की तारीख के साथ साथ हम सभी को याद रखना जरूरी है कि पिछले ढाई साल से कोर्ट –कचहरी के चक्कर में पत्रकार कालोनी का विकास थम सा गया है।

हमारा मानना है कि चुनाव समय पर सम्पन्न होगा,नतीजा जो भी हो कोई भी पैनल जीतकर आता है तो उनका उद्देश्य पत्रकार हित में कॉलोनी का विकास और जमीन का मुद्दा सर्वोपरि होगा और होना ही चाहिए।

पिछले ढाई साल से कोर्ट –कचहरी के चक्कर में कॉलोनी का विकास पूरी तरह से ढप्प पड़ गया है।

साथियों अब निर्णायक समय आ गया है कि आप पत्रकार कॉलोनी का विकास और पत्रकार हित में जमीन के मुद्दे को लेकर अपना बहुमूल्य वोट देने से पहले एक बार जरूर सोचें कि आप किसे अपना वोट देंगे!

कौन सा पैनल और उसमें खड़े पदाधिकारी आपके हित के लिए, निः स्वार्थ भाव से काम करेगा? उन्हें ही अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाए।

आपको सजग रहना होगा, अपना बहुमूल्य वोट देने से पहले एक बार जरूर विचार करना होगा कि हम अपना वोट किसे दें आपकी उम्मीदों पर कौन खरा उतरता है यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता।

परिणाम जो भी आए, हार जाएं या हार पहने पत्रकार हित ही सर्वोपरि था, है और रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button