सनसनीखेज वारदात…. बेटी नें की पिता की हत्या… फिर चुपचाप लाश को घर के आंगन में गड्ढा खोद दफना दिया और हो गई फरार…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना पुलिस चौकी के ग्राम कंचनपुर में एक लड़की ने अपने ही पिता की हत्या कर लाश को घर के आंगन में दफनाया दिया और फरार हो गई, पुलिस जानकारी के अनुसार लड़की का अपने पिता से रात में मोबाइल के नाम पर विवाद हुआ था विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की ने अपने पिता मगलु राम 58 वर्ष के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई उसके बाद लड़की ने अपने पिता के शव को घर के आंगन में गढ्ढा खोदकर दफना दिया और रातोरात फरार हो गई।
कहते हैं कि वारदात के बाद गांव की ही एक महिला ने बेलगहना थाने में सुबह इसकी जानकारी दी कि गाँव की ही एक लड़की अपने पिता को मार कर घर के आंगन में ही गड्ढा खोद शव को दफना दिया है।
जानकारी के बाद बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंच कर खोजबीन की जिसमें घर के आंगन में उसके पिता मंगलू राम को दफ़नाए जाने के चिन्ह मिले फिर तहसीलदार की उपस्थिति में ग्रामीणों की मदद से गड्ढा खोद कर लाश को बाहर निकाला गया।
आरोपी लड़की अपने पिता को दफनाने के बाद फरार हो गई है बताया जा रहा है कि लड़की की शादीशुदा है वह अपने मायके आई थी, पिता की हत्या की वजह क्या थी!
फिलहाल बेलगहना पुलिस ने मर्ग कायम कर फरार लड़की की सरगर्मी से तलाश रही है उसके गिरफ्तार होते ही इस बात से पर्दा उठेगा कि आखिरकार एक बेटी ने पिता की हत्या क्यों की! इस हत्याकांड में और कोई शामिल तो नहीं!