“खबर खास” की खबर का हुआ असर…कुम्भकर्णीय नींद से जागे अधिकारी…!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।विकास खंड शिक्षा कार्यालय बिल्हा अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला खपराखोल में अध्ययनरत बच्चों को पिछले तीन दिनों से सुविधाओं के अभाव में मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ नहीं मिल रहा था इतना ही नहीं ना तो पढ़ाई हो रही थी ना किताबों का वितरण किया गया था ना ही गणवेश बांटा गया था।
खबर खास नें कुभकर्णीय नींद में सोए हुए शिक्षा अधिकारियों को जगाने बड़ी प्रमुखता के साथ खबर लगाई थी ताकि नवनिहालों को मुफ्त की शिक्षा और शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
आज खबर खास की टीम एक बार फिर स्कूल पहुँची मौके पर संकुल समन्वयक मौजूद थे उन्होंने कहा कि आज बच्चों को मध्यान भोजन परोसा गया है,गणवेश और किताबें आज पालकों की उपस्थिति में वितरण किया जाएगा।
बहरहाल प्रधान पाठक स्कूल से रिटायर हो गए हैं अब यहाँ दर्ज 38 बच्चों का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी यहाँ पदस्थ तीन शिक्षकों के कंधे पर है और स्कूल की व्यवस्था संकुल समन्वयक पर देखना होगा कि दो कमरे में 5 कक्षाओं के बच्चों का भविष्य गढ़ने में शिक्षक कितना सफल होते हैं!